खुशखबरी: पटना से नेपाल जाना हुआ आसान, जनकपुर और पशुपतिनाथ जाने में अब नहीं होगी परेशानी
खुशखबरी: पटना से नेपाल जाना हुआ आसान, जनकपुर और पशुपतिनाथ जाने में अब नहीं होगी परेशानी
सीता की जन्मभूमि जनकपुर व काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ धाम के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए अब आसान होंगे. क्योंकि, पटना व बोधगया से नेपाल के जनकपुर धाम व पशुपतिनाथ के लिए सीधी सरकारी बसें चलेंगी. बिहार से नेपाल के बीच इन स्थलों के लिए बस सेवा शुरू करने पर सहमति बन गयी है.
परिवहन विभाग ने जनकपुर व पशुपतिनाथ के लिए छह परमिट जारी किये हैं. बिहार सरकार द्वारा जारी परमिट सड़क व परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद नेपाल सरकार से काउंटर हस्ताक्षर होगा. नेपाल सरकार ने भी इसके लिए परमिट जारी किया है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो उम्मीद है कि खरमास के बाद मुख्यमंत्री बस सेवा का उद्घाटन करेंगे.
छह परमिट किये गये हैं जारी नेपाल के जनकपुर व पशुपतिनाथ के लिए फिलहाल छह परमिट जारी किये गये हैं. इसमें बोधगया से पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल होते हुए पशुपतिनाथ के लिए एक परमिट जारी हुआ है. पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए जनकपुर के लिए पांच परमिट स्वीकृत हुए हैं.
750 में बोधगया से पशुपतिनाथ तक एसी में सफर बोधगया से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ की दूरी लगभग पांच सौ किलोमीटर है. जबकि, पटना से जनकपुर लगभग दो सौ किलोमीटर है. दोनों जगहों के लिए वातानुकूलित बसें चलेंगी. परिवहन निगम में वातानुकूलित बस का किराया प्रत्येक किलोमीटर डेढ़ रुपये है. इस हिसाब से बोधगया से पशुपतिनाथ के लिए 750 रुपये, जबकि जनकपुर के लिए लगभग तीन सौ रुपये किराया होगा. परिवहन निगम के सूत्रों ने बताया कि बसों की सेवा शुरू होने पर सीटों के आधार पर किराया तय होगा.
Post a Comment