रेल कि पटरी बिछाने का कार्य शुरू
इंतजार कि घडी ख़तम ,जयनगर -जनकपुर-वर्दिवास रेल खंड पर शुक्रवार से रेल कि पटरी बिछाने का कार्य शुरु हो गया है ,जयनगर से करीब 6km दूर नेपाल स्थित खजुली स्टेशन के यार्ड में इरकॉन अधिकारीयों ने रेल कि पटरी बिछवाने का कार्य शुरू कर दिया है ,काफी लम्बे इंतजार के बाद दोनों देश के नागरिक के बीच ख़ुशी का ठिकाना नहीं है रेल पटरी बिछाने से ,जयनगर (भारत ) और जनकपुर (नेपाल) के बीच वर्षों से रोजी रोटी का रिश्ता रहा है ऐसे में ट्रेन के बंद होने से लोगो में काफी निराशा थी ,लेकिन पटरी बिछाने से लोगो के चेहरे पर ख़ुशी है और कही न कही 2018 में ट्रेन खुलने के उम्मीद का किरण |इरकॉन के अधिकारीयों ने पूजा अर्चना करवाकर पटरी बिछाने का कार्य शुरू किया |
जून 2018 तक इरकॉन के अधिकारीयों ने जयनगर- कुर्था (34 km )रेलखंड पर पटरी बिछाने का लक्ष्य रखा है ,और अक्टूबर 2018 तक ट्रेन परिचालन का .इरकॉन कंपनी ने रेल पटरी बनाने का टेंडर सेल को दिया है लेकिन भारत में अत्यधिक रेल पटरी के निर्माण के चलते सेल ने अभी तक सिर्फ 17 km हेतु हि रेल पटरी उपलम्ब्ध करवाया है |
Post a Comment